Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में एक फरवरी के बाद गिरेगा पारा, IMD ने बताया ये कारण

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में एक फरवरी के बाद गिरेगा पारा, IMD ने बताया ये कारण

New Delhi : दिल्ली समेत देश के उत्तरी पश्चिमी भागों में बीते दो ​दिनों से बारिश जारी है. आज इसमें कमी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा के साथ उत्तर-पश्चिम के अन्य भागों में बरसात घट गई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ी इलाकों में दिखाई देगा. यह पर हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान बर्फबारी भी हो सकती है. अगले 24 घंटों के अंदर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के साथ प्रदेश में  हल्की और छिटपुट बरसात होने के बाद मौसम में बदलाव देखा गया. यहां पर तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई. ऐसा कहा है कि एक फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदान क्षेत्रों में 20-30 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने वाली हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने वाली है. इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश कई भागों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे