पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित आरोपी, भेजा जेल

पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित आरोपी, भेजा जेल
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया वांछित आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने हत्या का प्रयास एवं एससी/एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वांछित व वारंटी आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नकुड़ कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक बीरबल सिंह के नेतृत्व में एक आरोपी सागर पुत्र तिरसपाल निवासी ग्राम इस्सोपुर थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैंने बीकॉम तक पढ़ाई कर रखी है।

मेरे साथी साजिल का गांव रामगढ़ के रहने वाले पंकज पुत्र कुंवरपाल के साथ रूपयों के लेनदेन का मामला था। इसी मामले में 13 मार्च को साजिल ने मुझे व एक अन्य व्यक्ति शोएब उर्फ घोड़ा पुत्र इन्त्याज निवासी ग्राम तिगरी थाना नकुड़ को रामगढ़ निवासी अजब सिंह पुत्र हरिराम के ख्ेात पर बुलाया था। इसी दौरान साजिल ने पंकज पुत्र कंवरपाल को भी अजब सिंह के खेत पर बुलवा लिया। लेकिन वहां हिसाब-किताब के दौरान झगड़ा हो गया। इसी दौरान साजिल ने तमंचे से पंकज पर फायर कर दिया था। पुलिस ने आरोप का चालान काटकर जेल भेज दिया।