यूपी में दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर मतदान जारी, मेरठ में 90 साल की महिला ने डाला वोट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात भाजपा और एक बसपा की झोली में गई थीं।
बुलंदशहर में मतदाताओं में जोश
बुलंदशहर के बीबी नगर क्षेत्र के गांव परतापुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। धूप से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं।
चुनाव का बहिष्कार, मतदान केंद्र पर सन्नाटा
बुलंदशहर के गांव मदनगढ़ में विकास कार्य न होने और मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां के मतदान केंद्र पर सन्नाटा है। मतदान केंद्र पर किसी भी पार्टी का कोई एजेंट अभी तक नहीं बना है, जबकि मतदान शुरू हुए डेढ़ घंटा बीत चुका है। ग्रामीणों को मनाने के लिए अभी तक कोई अधिकारी भी नहीं आया है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: मथुरा में पैतृक गांव गंठोली में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला। मेरठ के गन्ना भवन में 90 वर्षीय रामदेवी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अमरोहा में मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी
अमरोहा में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। डीएम आरके त्यागी व एसपी अनुपम सिंह मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
मेरठ, बागपत और बुलंदशहर लोकसभा सीट पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज मेरठ, बागपत और बुलंदशहर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ ही पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।
अमरोहा सीट पर मैदान में 12 प्रत्याशी
अलीगढ़ में 14 प्रत्यशियों का भाग्य आज होगा तय
अलीगढ़ की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 19.97 लाख मतदाता आज नया सांसद चुनेंगे। इस बार यहां से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
सुरक्षा बलों की 299 कंपनियां तैनात
उत्तर प्रदेश में मतदान में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की 299 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 46831 निरीक्षक, उप निरीक्षक व मुख्य आरक्षी और आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। मथुरा, अलीगढ़, बागपत, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद की अंतरराज्जीय सीमाओं पर 79 नाके लगाए गए हैं।
सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं… मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है… सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है… कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।
सपा ने मतदान की शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर किए जारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मतदान के दौरान अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से शिकायत प्राप्त करने के लिए 10 मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इनमें 9151030151, 9151030152, 9151030153, 9151030154, 9151030156, 9151030159, 7311155740, 7311155741, 7311155742 व 7311155744 नंबर हैं। इन मोबाइल नंबरों पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दूसरे चरण के मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। पार्टी मुख्यालय पर उपस्थित टीम तत्काल इन शिकायतों काे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करेगी साथ ही चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएगी।