वीके सिंह ने पाकिस्तान को लताड़ा, ये देश जबतक अलग-थलग…

वीके सिंह ने पाकिस्तान को लताड़ा, ये देश जबतक अलग-थलग…

कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में भारतीय सेना के तीन ऑफिसर शहीद हो गए हैं. इसे लेकर वीके सिंह ने पाकिस्तान को खूब खरीखोटी सुनाई है.

जम्मू:  पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए बार-बार आतंकवादी भेज रहा है. कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन अफसर शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया है. इसे लेकर भारतीयों में आक्रोश व्याप्त है. इस बीच इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह (VK Singh) ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है.

अनंतनाग मुठभेड़ पर केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह (VK Singh) ने इंदौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक कुछ बदलने वाला नहीं है. पाकिस्तान पर दवाब डालना है तो उनको अलग-थलग करना होगा. उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमारे साथ तबतक रिश्ते नहीं बना सकते हैं, जबतक आप खुद नॉर्मल नहीं हो जाते.


विडियों समाचार