धूमधाम के साथ मनाया विश्वकर्मा पूजा महोत्सव
सहारनपुर। धीमान समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के विकास में विश्वकर्मा समाज के योगदान पर चर्चा करते हुए एकजुट होने का आह्वान किया गया।
स्थानीय शारदा नगर स्थित विश्वकर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर डा. अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बोधराम धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता अभय राणा, जेवी जैन डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का देश व समाज के विकास में अहम् योगदान है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि धीमान समाज राष्ट्रवादी समाज है जिसने सदैव राष्ट्र के विकास में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के तहत कार्य करने का काम कर रही है। इसी कड़ी धीमान समाज का भी चहुंमुखी विकास कराने का काम किया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता अभय राणा ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए विश्वकर्मा समाज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का काम करे ताकि विश्वकर्मा समाज को उसका अधिकार मिल सके।
ट्रस्ट के संस्थापक डा. के. पी. सिंह धीमान ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य धीमान समाज के लोगों को साथ लेकर उनका सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि जब तक धीमान समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व संगठित होकर संघर्ष नहीं करेगा तब तक धीमान समाज का अपेक्षित विकास नहीं हो सकेगा। कार्यक्रम को संयोजक लीलाधर धीमान, ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रजेश शर्मा, भाजपा नेता दुष्यंत धीमान ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अजय धीमान, संदीप धीमान, बिजेंद्र धीमान, राहुल धीमान, बलबीर, लोकेश, अरविंद, हर्ष धीमान, सचिन धीमान सहित भारी संख्या में धीमान समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |