विश्व हिदू परिषद का प्रशिक्षण वर्ग 10 से 20 जून तक सहारनपुर में होगा आयोजित

विश्व हिदू परिषद का प्रशिक्षण वर्ग 10 से 20 जून तक सहारनपुर में होगा आयोजित
जानकारी देते विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीगण

सहारनपुर: विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का क्षेत्रीय (ग्यारह दिवसीय) प्रशिक्षण वर्ग 10 जून से 20 जून 2023 तक स्थानीय दिशा भारती कॉलेज में आयोजित किया जाएगा । इसमें मेरठ प्रांत, बृज प्रांत एवं उत्तराखंड प्रांत के लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों के सहभागिता करने की संभावना है।

प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर निरीक्षण करके व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मैं विस्तृत चर्चा की गई जिसमे स्वच्छता,सुरक्षा, विद्युत,जल,योग व्यायाम,भजन, भोजन, शयन कक्ष, बौद्धिक सभागार, यातायात, चिकित्सा, परिषद अधिकारी एवं अतिथि सम्मान, प्रशिक्षणार्थी आगमन अभिनंदन एवं वापिसी वंदन आदि तक सभी तैयारियां पर विचार किया गया।

बैठक में उपस्थित – प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, विभाग अध्यक्ष शिव कुमार गौड़, प्रांत उपाध्यक्ष परमेंद्र बंसल, प्रांत गौ रक्षा विभाग उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,पवन गोयल ,प्रांत प्रचार विभाग सदस्य रमेश चंद शर्मा, प्रांत सेवा विभाग सह प्रमुख रविंदर तोमर, महानगर मंत्री अनुज शर्मा एवं आलोक, दिग्विजय सिंह, मनीष, नितिन, संदीप, जयलेश, अवनीश आदि रहे।

 

VHP Saharanpur

Jamia Tibbia