बिजलीकर्मियो से त्रस्त ग्रामीणो ने नकुड बिजलीघर पर काटा हंगामा

बिजलीकर्मियो से त्रस्त ग्रामीणो ने नकुड बिजलीघर पर काटा हंगामा
  • नकुड में बिजलीघर पर जमा ग्रामीण

नकुड [इंद्रेश त्यागी]नठोडी में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली करने के आरोप में सैंकडो ग्रामीणो ने बिजलीघर पहुंचकर अपना विरोध जताया।

गुरूवार को नठोडी निवासी विरेंद्र, मुकेश , रमेश चौधरी, राजपाल , सचिन, अरूण, संजीव, नीटू, सुमित, पंकज, राजीव आदि ग्रामीण बिजलीघर पर पहुचे। उन्होने बिजलीघर पर हंगामा कर नठोडी बिजलीघर पर नियुक्त विभाग के कथित कर्मचारियो द्वारा बिजली चैकिंग के नाम पर गांव में अवैध वसूली करने के आरोप लगाये। ग्रामीणो ने कहा कि आरोपी बिजली चैकिंग के नाम पर किसी भी समय घरो मंे घुस जाते है। वे महिलाओ से दुव्र्यवहार करते है तथा ओवर लोड बताकर कार्रवाई कराने की धमकी देकर अवैध वसूली करते है।

ग्रामीणो का आरोप है कि नठोडी बिजलीघर शराब का अडडा बन गया है। जंहा शाम होते ही महफिल जम जाती है। उन्होने उच्चाधिकारियो की अनुपस्थिति मे बिजलीघर पर मौजूद अवर अभियंता से आरोपियों को तुरंत बिजलीघर से हटाने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को नंही हटाया गया तो वे उच्चाधिकारियो से मामले की जांच कराने व आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग करेगे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे