ग्रामीणों से युग निर्माण अभियान से जुडऩे का आह्वान
गंगोह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज के तत्वावधान में गांव दूधला में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हरिद्वार से पधारी टोली द्वारा भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को गायत्री की महत्ता के बारे में समझाया गया।
गंगोह विकास खंड के गांव दूधला स्थित गायत्री शक्ति केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में साधकों द्वारा दीप यज्ञ में भाग लेकर दीपदान किया गया। इस दौरान हरिद्वार से पधारी टोली द्वारा ग्रामीणों को दीप यज्ञ के महत्व के बारे में समझाया गया। इसके अलावा टोली ने बताया कि गायत्री परिवार शांति कुंज की स्थापना 1926 में पं. श्रीराम आचार्य द्वारा की गई थी तथा एक अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई थी जो निरंतर प्रज्जवलित हो रही है और जिसे 100 साल पूरे होने वाले हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शांति कुंज से जुड़कर नए युग निर्माण के अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया।
इस दौरान मा. त्रिपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह, सतपाल सिंह, सुशील शर्मा, सुनील शर्मा, संजय शर्मा, श्रवण शर्मा, मैनपाल, मांगेराम आर्य, सुरेश पाल सिंह, सिसकपाल शास्त्री, चौ. नवाब, चौ. नक्षत्रसिंह, मांगेराम आर्य, कुशलपाल, महीपाल सिंह, डा. राजपाल, महावीर सिंह, सुरेश शर्मा समेत हजारों की संख्या में गायत्री परिवार के साधक मौजूद रहे।