ग्राम प्रधान ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
- सहारनपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते ग्राम प्रधान एवं सदस्य।
नकुड़ [24CN] । नकुड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत नठोड़ी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को ग्राम सचिव राजकुमार प्रजापति द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कोमल चौधरी ने 11 ग्राम पंचायत सदस्यों सहित पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा कि वह विधि द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के साथ ही वह ग्राम पंचायत ासियों की अपने स्तर से सभी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामवासियों सहित प्रधान प्रतिनिधि भूपेश चौधरी उपस्थित रहे।
