सहारनपुर: कोरोना संक्रमित के इलाज में लापरवाही का वीडियो वायरल, फर्श पर लगाई ऑक्सीजन, मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मेडिकल में कोरोना संक्रमित के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पातल में एक महिला फर्श पर बैठी है। यह महिला वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताई जा रही है, जिसकी शनिवार को मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत हुई है।

यह वीडियो उसी दिन का वायरल होने की बात कही जा रही है, जिस दिन महिला को भर्ती किया गया था। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोल रहा है कि मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में सरकार के आदेशों का अवहेलना की जा रही है। मरीजों को फर्श पर बिठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि वास्तव में फर्श पर बैठी महिला वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जिसकी शनिवार को कोरोना से मौत हुई है तो यह बड़ी लापरवाही है। जिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हुई है वह कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए डोर टू डोर सर्वे में शामिल थी।

महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठने लगी है। उधर, प्राचार्य डॉ. दिनेश मार्तोलिया का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। उनका कहना है कि महिला को हर संभव उपचार दिया गया है।


विडियों समाचार