पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग
  • सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर।

सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर ठग को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गए ठग के कब्जे से नगदी, स्मैक व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया।

थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सरसावा में विगत 8 दिसम्बर को वादी गुलाब सिंह पुत्र जग्गूराम निवासी तेल्लीपुरा थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी सवार द्वारा धोखे से टप्पेबाजी करके 50 हजार रूपए लेने के सम्बंध में थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज थाना सरसावा में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश कुमार व उपनिरीक्षक देवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोंसा पुलिया के पास डाक बंगले के सामने से एक शातिर ठग तैयब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गली नम्बर-4 अमजद नगर मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन कालोनी थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से टप्पेबाजी कर ठगे गए 30 हजार रूपए, 50 ग्राम नाजायज स्मैक व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूपी-11बीवाई-9614 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार