चोरी की घटना में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

  • सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचे गए वांछित चोर।

गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सुनील नागर के निर्देशन व उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सोम के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे फाटक से गांव खडख़ड़ी की ओर जाने वाले मार्ग से चोरी की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपियों मोहित पुत्र कटार सिंह निवासी सुनहटी खडख़ड़ी थाना गागलहेड़ी, लाखन उर्फ चरणसिंह, विशाल उर्फ प्रविंद्र पुत्र पहल सिंह निवासी झबरेड़ी कला थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयोग किए गए आईसर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार