पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गोली लगने से घायल

पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गोली लगने से घायल
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा मुठभेड़ मंे घायल गौकश

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में गौकशी के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को घायल अवस्था मंे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक जिंदा गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद कर उसको जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गौकशी की घटनाओं की रोकथाम व शातिर गौकश अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया रहा है। आज थाना बिहारीगढ प्रभारी जावेद खान, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, देवेश कुमार, अशोक तेवतिया व सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि के दौरान गश्त व चैकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सुन्दरपुर जसमौर मार्ग पर पुलत्सय डेरी फार्म के पास लगे झण्डे के सामने से राव स्टोन क्रेशर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तीन व्यक्ति एक गोवंश को काटने के लिये लेकर जा रहे हैं। जिनके पास गौकशी करने के उपकरण भी है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा, तो तीन व्यक्ति एक गौवंश को खींचकर ले जाते हुए दिखाई दिये, जिन्हें रुकने का ईशारा किया, तो तीनों बदमाश पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख अचानक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश बाँये पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसके दो अन्य साथी झाडियाँ व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से जंगल की ओर फरार हो गये। फरार बदमाशों की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान वासिफ अली पुत्र नसीम निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड के रुप मे हुई है। घायल बदमाश को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक जिंदा गोवंश, एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एंव गोकशी करने के उपरकण बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी गौकश वासिफ अली ने बताया कि वह और उसके दो अन्य साथी गौकशी का काम करते हैं तथा आवारा गौवंश मिलने पर गौवंश को काटकर मांस बेच देते हैं। उसने बताया कि 6 फरवरी की रात्रि में हम सभी ने मिलकर कस्बा बिहारीगढ में टावर के पास हसनवाला रोड के पास माता कालोनी से बछिया को चोरी कर गौकशी की थी। आज भी हम सभी इस गौवंश को बांधकर अपने साथ में लिये कुल्हाड़ी व छुरियो से काटकर मारने वाले थे।


विडियों समाचार