विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मेले की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रमो पर रोक लगाने की मांग

विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मेले की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रमो पर रोक लगाने की मांग
उपजिलाधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन देते विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता
  • कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन
  • मेले में कव्वाली व मुशायरे जैसे कार्यक्रम के आयोजनो पर रोक लगाने की मांग की

देवबंद [24CN]: बुधवार को विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ता हाईवे स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर एकत्र हुऐ। जहा से विभाग संयोजक मोंकित राणा व जिला संयोजक अक्षय धीमान के नेतृत्व मे इकटठा होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि श्री त्रिपुर माॅ बाला सुंदरी मेले का आयोजन कई दशकों से प्राचीनता को अपने आप में समेटे चले आ रहा है। किंतु 1966 से मेले की सांस्कृतिक व धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है और मेले का वैभव व भव्यता कम करने का लगातार प्रयास जारी है। कहा कि मेले की सदियों पुरानी गरिमा व वैभव को पुनः वापस लाया जाए। मेला पंडाल में आयोजित कव्वाली एवं मुशायरे तथा फुहडता परोसे जाने वाले आयोजनों पर रोक लगे, मेले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को मुख्य गेट पर ही तिलक लगाए जाने, मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था मिले तथा मिला गेट पर ही सुरक्षा के उचित यंत्र भी लगाई जाएं। ज्ञापन देने वालो में विहिप जिला कार्याध्यक्ष वीरेंद्र जी,विहिप जिला  सह मंत्री अमित त्यागी, बजरंग दल विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर, बजरंग दल जिला संयोजक अक्षय धीमान, सुरक्षा प्रमुख अभिनव कौशिक, देववृन्द प्रखंड संयोजक सम्राट राणा, नागल प्रखंड संयोजक दीपक कश्यप,प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रोहित त्यागी, दीपक राज, आदि सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।