पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका वंशिका ने मारी बाजी

पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका वंशिका ने मारी बाजी
  • सहारनपुर में कोटा स्थित राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी।

नागल। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सिमरन व पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका ने पहला स्थान हासिल किया। कोटा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में नानौता, देवबंद, बेहट व गंगोह स्थित राजकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में पायल शर्मा ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सिमरन ने पहला, प्रियांशी ने दूसरा व समरीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम, सदफ परवीन ने द्वितीय व देविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान नोडल अधिकारी डा. वृतिका ढिल्लन, मुख्य अतिथि डा. नीतू यादव, डा. रामकुमार, डा. आशीष कुमार ने छात्र-छात्राओं से यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. संतोष चौधरी, डा. राजेश कुमार, डा. समता तोमर, डा. पूनम यादव, प्रदीप कुमार, इश्तखार आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार