उत्तर प्रदेश मान्यता शिक्षक संघ ने लगाई जनता की अदालत

उत्तर प्रदेश मान्यता शिक्षक संघ ने लगाई जनता की अदालत
  • सहारनपुर में धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ द्वारा लगाई गई जनता की अदालत का दृश्य।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित जनता की अदालत में जज बने डा. अशोक मलिक ने 3 नवम्बर से सभी स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक खोलने की घोषणा की। हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षक महापंचायत में जनता की अदालत लगाई गई। जनता को साक्षी मानते हुए विपक्ष के वकील मो. अमजद अहमद और पक्ष के वकील शमीम फातमा ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी दलीलें पेश की। जज की भूमिका में संगठन के अध्यक्ष डा. अशोक मलिक रहे। जबकि शबाना सिद्दीकी ने पेशकार की भूमिका निभाई। पक्ष के वकील शमीम फातमा ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए स्कूल खोलने से संक्रमित होने का हवाला देते हुए स्कूल खोलने की अपील की।

जबकि विपक्ष के वकील मो. अमजद अहमद ने सरकार की नाकामी का हवाला देते हुए पिछले आठ माह से बंद पड़े स्कूलों और संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को आधा दर्जन से अधिक ज्ञापन देने की दलील दी लेकिन निजी स्कूलों के संचालकों को क्षतिपूर्ति नहीं दी गई और न ही कोई राहत पैकेज का अंशदान दिया गया। जबकि सरकार द्वारा पास 20 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज की घोषणा की गई। पक्ष व विपक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद जज की भूमिका निभा रहे डा. अशोक मलिक ने 3 नवम्बर से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को खोले जाने की घोषणा की। इस दौरान कुलदीप मलिक नोएडा, चौ. महेंद्र सिंह खुर्जा, प्रवीण भारद्वाज शामली, प्रवीण कंसल मेरठ, सांसद प्रतिनिधि मोनिस रजा, वीरेंद्र पंवार, वजाहत अली, पदम खटाना, समरीन फातमा, अशोक सैनी, हंस कुमार, के. पी. सिंह, गयूर आलम, धनंजय शर्मा, मुक्तदिर हसन, वी. एन. पांडेय, विक्रांत सैनी, गौरव, प्रवीण चौधरी, मेहताब अली, जनक सिंह, समय सिंह, हिम्मत कुमार, विपिन यादव, अब्दुल गफ्फार, पूरण सिंह, डा. जावेद, परवेज, आदेश कुमार, ऋषिपाल, सनव्वर, प्रदीप गुप्ता, देवी प्रसाद, दीपक, विनय, शराफत अली, आयशा सिद्दीकी, प्रीतम सिंह, मनोज मलिक, शिवकुमार मालियान, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार