UP Nikay Chunav नगरीय निकाय चुनाव में करोड़ों की जमानत राशि जब्त, तीसरे पर कांग्रेस- नंबर एक पर यकीन नहीं होगा

UP Nikay Chunav नगरीय निकाय चुनाव में करोड़ों की जमानत राशि जब्त, तीसरे पर कांग्रेस- नंबर एक पर यकीन नहीं होगा

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार प्रमुख दलों के 14 हजार उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने लायक वोट भी नहीं पा सके। इन उम्मीदवारों की 7,92,33,250 रुपये की जमानत राशि जब्त हो गई। सर्वाधिक 25,27,000 रुपये की जमानत राशि बरेली में जब्त हुई है।

जिन प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है उनमें समाजवादी पार्टी के 2544, भाजपा के 3706, बसपा के 2431, कांग्रेस के 2345, आम आदमी पार्टी के 2155, रालोद के 292 व एआइएमआइएम के 80 उम्मीदवार शामिल हैं। जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को चुनाव में पड़े मतों का कम से कम छठवां हिस्सा हासिल करना होता है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा जमानत राशि बरेली से 25,27,000 रुपये जब्त की गई है। दूसरे नंबर पर 21,28,000 रुपये बिजनौर में जमानत न बचा पाने वाले उम्मीदवारों के जब्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ है जहां में जमानत न बचा पाने पर उम्मीदवारों के 20,11,000 रुपये जब्त हुए हैं।

वहीं सबसे कम जमानत राशि गौतम बुद्ध नगर जिले में जब्त हुई है। यहां पर केवल 25000 रुपये जब्त हुए हैं। इसके अलावा ललितपुर में उम्मीदवारों के 2,89,000 रुपये तथा चंदौली में 3,14,500 लाख रुपये जब्त हुए हैं।

नगर निगमों वाले जिलों में बरेली के अलावा मथुरा में 11,18,500 रुपये, मुरादाबाद में 19,33,000 रुपये, मेरठ में 17,14,750 रुपये, अलीगढ़ में 14,52,250 रुपये, कानपुर नगर में 13,97,500 रुपये, गाजियाबाद में 19,01,750 रुपये, गोरखपुर में 18,02,250 रुपये, झांसी में 11,11,250 रुपये, प्रयागराज में 16,66,500 रुपये, फिरोजाबाद में 10,33,500 रुपये, मुरादाबाद में 19,33,000 रुपये, मेरठ में 17,14,750 रुपये, लखनऊ में 16,45,000 रुपये, शाहजहांपुर में 18,32,750 रुपये, सहारनपुर में 1,24,200 रुपये रुपये जमानत राशि जब्त हुई है।


विडियों समाचार