UP: कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत, संक्रमण के 5,776 नए मामले
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई तथा 5,776 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 75 और मरीजों की मौत के साथ उप्र में मरने वालों की संख्या अब 3,691 पहुंच गयी है। वहीं कोविड-19 के 5,776 नये मामलों के साथ अब तक प्रदेश में दो लाख 47 हजार 101 लोग संक्रमण से ग्रस्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार मृतकों में 13 लखनऊ से, पांच कानपुर से, चार-चार बलिया और रायबरेली से, तीन-तीन प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, झांसी और बाराबंकी से हैं। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस वक्त 57,598 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। राज्य में अब तक 1,85,812 संक्रमित लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,36,803 नमूनों की जांच की गई जिनमें 90,262 एंटीजन के माध्यम से और बाकी के टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं सीबीनेट के जरिये किये गये। प्रदेश में अब तक 60,50,450 नमूनों की जांच की जा चुकी है। भाषा सलीम जफर