उ0प्र0जनकल्याण मंच ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उ0प्र0जनकल्याण मंच ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
  • एसडीएम को ज्ञापन देने जाते उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के कार्यकर्ता

देवबंद [24CN]: उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच कार्यकर्ताओं ने जनहित में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि टोल प्लाजा पर टोल बहुत अधिक बढा हुआ उसको कम कराने, 15 किलोमीटर के दायरें तक टैक्स फ्री कराये जाने, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर के बीच दो टोल प्लाजा बने है उनमे से एक को समाप्त किया जाए क्योंकि इससे लोगों को भारी आर्थिक परेशानी उठानी पड रही है। कहा कि सडक पर जिस जगह अवरूध है (सडक बंद है) वहंा रास्ता खुलवाये जाने, देवबंद को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने, बाजार के बीच से ई-रिक्शाओं का संचालन बंद कराये जाने तथा नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ गया है दवाई छिडकवाई जाने एंव फोंगिंग कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में सहेन्द्रपाल, मा0 मो0 हनीफ, प0 कृष्ण शास्त्री, गुलशन पुण्डीर, रहतूलाल, रामकला सैनी आदि मौजूद रहे।