UP: हाथरस कांड की जांच के लिए बनी SIT में शामिल DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने की आत्महत्या

UP: हाथरस कांड की जांच के लिए बनी SIT में शामिल DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने की आत्महत्या

लखनऊ । हाथरस कांड में बनी विशेष जांच दल (एसआइटी) में शामिल डीआइजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। आननफानन में उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। चंद्रप्रकाश पीटीसी उन्नाव में डीआइजी पद पर तैनात हैं।

2004 बैच के आइपीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस को शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित आवास में मौजूद कर्मचारियों ने डीआइजी को सूचना देने के साथ पुष्पा को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी पूर्वी चारू निगम के मुताबिक डीआइजी की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि हाथरस कांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआइटी गठित कर पूरे प्रकरण के हर पहलू की पड़ताल कराने का निर्देश दिए गए थे। सचिव गृह भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआइटी में डीआइजी चंद्र प्रकाश भी बतौर सदस्य शामिल हैं। चंद्र प्रकाश-द्वितीय की साफ-सुथरी छवि के ईमानदार अफसरों में गिनती होती है।

Jamia Tibbia