अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से की मंदिर के सेवादार की हत्या

अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से की मंदिर के सेवादार की हत्या
  • सहारनपुर में मंदिर परिसर में पड़ा सेवादार का शव।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक मंदिर के सेवादार की अज्ञात बदमाशों ने सिर में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। सेवादार का शव मंदिर के पास पड़ा मिला जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मंडी क्षेत्र के बाबा लाल दास बाड़ा में देर रात 65 वर्षीय सेवादार बहादुर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। मंदिर जाने वाले लोगों ने डायल 112 पर कॉल पुलिस को सेवादार की हत्या की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही फॉरेंसिक टीम सैंपल उठा रही है। मंदिर परिसर में औरं भी बाबा रहते हैं। जो दान और दीक्षा मांग कर अपना गुजारा करते हैं। बताया जा रहा है कि देर रात सेवादार बहादुर की साथ में रहने वाले बाबाओं से कहासुनी हुई थी। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।  पुलिस मंदिर परिसर में रहने वाले बाबा से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमक के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सेवादार बहादुर करीब 35 साल से बाबा लाल दास परिसर में बने एक मंदिर में रहकर सेवा करता था। मृतक देहरादून का बताया जा रहा है।  एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि डायल 112 पर मंदिर परिसर में एक सेवादार के मर्डर की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। जांच में फिलहाल सामने आया है कि देर रात को मंदिर परिसर में रहने वाले कुछ बाबाओं से उसका झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही।


विडियों समाचार