दिल्ली बनाम लखनऊ मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल पर क्या होगा असर, यहां आसान भाषा में समझ लीजिए

दिल्ली बनाम लखनऊ मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल पर क्या होगा असर, यहां आसान भाषा में समझ लीजिए

आईपीएल 2024 का सीजन अब उस मुकाम पर पहुंच रहा है, जहां एक एक मैच काफी ज्यादा अहम हो रहा है। अब तक 3 टीमें ऐसी हैं, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं एक टीम ने टॉप 2 अपनी जगह पक्की कर ली है। अब जो तीन स्पॉट बचे हैं, उसके लिए 6 टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आज एक खास मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने सामने आने वाली हैं। इस मैच से इन टीमों का तो भविष्य तय होगा ही, साथ ही बाकी टीमों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में सभी नजर इस पर होगी।

आज अगर ​लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीती तो 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब तक इस साल के आईपीएल में अपने 12 मैच खेल चुकी है। यानी उसके पास दो मैच बाकी हैं। टीम ने इस 12 में से 6 मुकाबले जीते हैं, वहीं 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 12 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। अगर आज का मैच एलएसजी की टीम जीत जाती है तो उसकी जगह प्लेऑफ में तय तो नहीं होगी, इतना जरूर होगा कि टीम उस तरह एक कदम और बढ़ा देगी। साथ ही अपनी उम्मीदें जिंदा रखेगी। इसके बाद एलएसजी का अगला मैच मुंबई इंडियंस से होगा, अगर टीम मुंबई को भी हरा देती है तो उसके पास कुल 16 अंक हो जाएंगे। जो प्लेऑफ में जाने का कारण बन सकते हैं। लेकिन इतने भर से ही काम नहीं चलेगा। एलएसजी को अपने दोनों मैच जीतने के बाद उम्मीद ये भी करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने बाकी बचे हुए दोनों मैच हार जाए। एसआरएच के पास इस वक्त 14 अंक हैं। अगर टीम एक भी मैच जीती तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे ​और फिर फैसला में नेट रन रेट आड़े आ सकता है।

अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत तो 

अब जरा समझते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अगर अपना मैच जीतने में कामयाब होती है तो क्या होगा। दिल्ली की टीम ने अब तक 13 मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें से टीम को 6 में जीत मिली है और 7 में वो हारी है। टीम के पास कुल 12 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम इस वक्त छठे स्थान पर हैं। सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि अगर डीसी की टीम आज हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनते हुए देर नहीं लगेगी। लेकिन अगर जीती तो क्या होगा।​ दिल्ली की टीम आज जीती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। लेकिन उसे दूसरी टीम के परिणामों पर भी​ निर्भर रहना पड़ेगा। दिल्ली की टीम आज का मैच जीतकर 14 अंक तक पहुंच जाएगी। इस वक्त दो टीमें पहले से ही वहां पर खड़ी हैं।

सीएसके, हैदराबाद और आरसीबी ​बनेंगे रोड़ा 

दिल्ली को उम्मीद करनी होगी कि सीएसके अपना बचा हुआ एक और सनराइजर्स हैदराबाद बचे हुए दो मैच हार जाए। इससे ये दोनों टीमें 14 अंक पर ही रुक जाएंगी। लेकिन सवाल ये है कि आरसीबी भी उसकी राह में रोड़ा है। सीएसके पहले से ही 14 अंक ले चुकी है। आरसीबी के पास 12 अंक हैं। जब सीएसके और आरसीबी के बीच मैच होगा तो एक टीम जीतेगी। अगर आरसीबी जीती तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और अगर सीएसके जीती तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में दिल्ली की टीम फंसी हुई नजर आ सकती है।

एलएसजी और डीसी की राह बहुत कठिन 

कुल मिलाकर अगर ईमानदारी की बात की जाए तो आज जो भी टीम जीते, उसके लिए प्लेऑफ में जाना करीब करीब असंभव टाइप का है, क्योंकि अपनी ही जीत के काम नहीं चलेगा। दूसरी टीमें जरूरी नहीं कि आपके हिसाब से खेलें। ऐसे में आज के मैच का रिजल्ट चाहे जो हो, केवल खानापूर्ति ही है। हां, अगर कोई अजूबा हो जाए तो बात अलग है। देखना होगा कि आज अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं और उसके बाद क्या नए सिनेरियो बनते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे