‘भाजपा सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं’, यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर बोले अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा मुखिया ने कहा कि ये सरकार जान बूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में इलाज करवाएं।
अखिलेश ने कहा कि सरकार की जो जिम्मेदारी है कि गरीब को सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल जाए, वो जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही है। कहा कि भाजपा सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं, जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाते हैं।
विपक्ष पूरी तरह से डीरेल है: ब्रजेश पाठक
उधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “…विपक्ष पूरी तरह से डीरेल है। उन्हें पूरे संसदीय इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। उनके DNA में गुंडई और अराजकता है। उन्हें विधायी सिस्टम की ही जानकारी नहीं है।”
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |