यूक्रेन विमान हादसा: रूस ने कहा- दुर्घटना के समय ईरान सीमा पर थे अमेरिका के छह एफ-35 जेट
- रूस ने हालांकि यह भी कहा कि ये सूचना फिलहाल अपुष्ट है
- ईरान ने गलती से पिछले हफ्ते यूक्रेन के विमान को मिसाइल से मार गिराया था
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि जब ईरान ने गलती से पिछले हफ्ते तेहरान हवाई अड्डे के पास यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान को मारा, उस समय अमेरिका के कम से कम छह अमेरिकी एफ-35 जेट ‘ईरानी सीमा क्षेत्र’ में थे। हालांकि उन्होंने इस सूचना के अपुष्ट होने की भी बात कही।
प्रेस टीवी ने लावरोव के हवाले से कहा कि इस जानकारी को पुख्ता किया जाना बाकी है, लेकिन मैं बताना चाहूंगा जो कि हमेशा ऐसी स्थितियों के साथ होता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि हम, अमेरिका की ओर से शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर मध्य एशिया में चल रहे तनाव को समझें।
लावरोव ने कहा है कि ऐसी जानकारी है कि ईरानियों को संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से एक और हमले की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह किस रूप में हो सकता है। साथ ही, लावरोव ने यह भी कहा कि उनके कहने का यह अर्थ नहीं है कि वह हादसे के लिए किसी को माफ करने की कोशिश कर रहे हैं।
ईरान ब्लैक बॉक्स यूक्रेन भेजने को तैयार
ईरान यूक्रेन को उसके यात्री विमान का ब्लैक बॉक्स देने को तैयार हो गया है, जिसे उसने गलती से मिसाइल हमले में गिरा दिया था। तस्नीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अधिकारी ब्लैक बॉक्स की जांच के लिए फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के विशेषज्ञों की मदद लेने को भी तैयार हो गए हैं।
ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन में दुर्घटना जांच के प्रभारी निदेशक हसन रेजाइफर ने कहा कि हम यूक्रेन में फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के विशेषज्ञों की मदद से ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) की जांच को तैयार हैं। यदि यहां इसकी जांच में सफलता नहीं मिली तो ब्लैक बॉक्स को फ्रांस भेजा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ब्लैक बॉक्स की जांच ईरान में नहीं की जाएगी।