X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन! एलन मस्क ने कहा- वहां के IP एड्रेस का हुआ इस्तेमाल

X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन! एलन मस्क ने कहा- वहां के IP एड्रेस का हुआ इस्तेमाल

अमेरिका के DOGE विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर यूक्रेन से साइबर अटैक हुआ, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में X का सर्वर डाउन हुआ. एक्स का सर्वर सोमवार (10 मार्च 2025) को कई बार डाउन हुआ. बीच-बीच में सर्वर ठीक भी हुआ, लेकिन फिर क्रैश हो गया.

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘हमें ठीक से नहीं पता है कि क्या हुआ था, लेकिन एक्स सिस्टम को डाउन करने के लिए यूक्रेन क्षेत्र के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर साइबर अटैक किया गया था.’ जब उनसे X के स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब ये पूरी तरह ठीक है.

मस्क ने जताई थी किसी देश के शामिल होने की आशंका

इससे पहले X पोस्ट पर भी एलन मस्क ने साइबर अटैक में किसी खतरनाक ग्रुप या किसी देश का हाथ होने का आशंका जताई थी. उन्होंने लिखा, ‘एक्स पर साइबर अटैक हुआ है. रोजाना एक्स पर साइबर अटैक किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर एक्स को निशाना बनाया गया. ये किसी खतरनाक ग्रुप का काम है या कोई देश भी इसमें शामिल है. इसकी जांच की जा रही है.’

स्टारलिंक को लेकर दी थी जेलेंस्की को धमकी

एलन मस्क ने साइबर अटैक को लेकर ये दावा तब किया है कि जब उन्होंने हाल ही में स्टारलिंक को लेकर कहा था कि इसके बिना यूक्रेन की फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि वो इसे बंद नहीं करेंगे. इसके अलावा व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहस करने को लेकर भी एलन मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति पर हमला किया था.

जेलेंस्की को तानाशाह बता चुके हैं एलन मस्क

रूस युद्ध को लेकर कई बार एलन मस्क यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना कर चुके हैं. मस्क यूक्रेनी राष्ट्रपति को तानाशाह बताते हुए कहा था कि उन्हें पता है कि वो बुरी तरह चुनाव हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया. वास्तव में यूक्रेन के लोग जेलेंस्की से घृणा करते हैं. उन्होंने जेलेंस्की पर बिना सबूत के यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन चलाने का आरोप लगाया. मस्क ने वोग मैग्जीन की 2022 की कवरफोटो शेयर करते हुए कहा था, ‘उन्होंने यह तब किया जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर खाइयों में मर रहे थे.’ इस फोटो में जेलेंस्की अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए थे.


विडियों समाचार