हिंदुत्व की तरफ लौट रहे उद्धव ठाकरे, बीएमसी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह

हिंदुत्व की तरफ लौट रहे उद्धव ठाकरे, बीएमसी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में हार के बाद अब शिवसेना यूबीटी फिर से प्रखर हिंदुत्व की राह पर उतरने जा रही है। दरअसल महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इस बीच आज उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पूर्व पार्षदों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘बीएमसी चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे के जनता के बीच ले जाएं। शिवसेना हिंदुत्व के लिए पहले से लड़ती रही है, आज भी लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। विरोधी दल इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हमने हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ दिया है। हिंदुत्व के मुद्दे पर विरोधियों को करारा जवाब दो।’

हिंदुत्व की राह पर लौट रहे उद्धव ठाकरे

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अन्य राज्यों से बीजेपी के नेता/कार्यकर्ता महाराष्ट्र में आते है और यहां काम करतें है। हमें भी जमीनी स्तर पर जाकर काम करना चाहिए। बीएमसी पर भगवा लहराना है, अभी से काम पर लग जाओ। उन्होंने कहा कि ईवीएम का मुद्दा है लेकिन उसे हम देखेंगे। आप संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए काम शुरू करें। चुनाव कभी भी हो सकतें है, इसलिए लापरवाही न बरतें, लोगों के पास जाओ और नई ऊर्जा के साथ काम करो। बता दें कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण होना है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया जाएगा।

5 दिसंबपर को महाराष्ट्र में होगा शपथ ग्रहण समारोह

इसे लेकर आजाद मैदान में भव्य और खास इंतजाम किए गए हैं। ये कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। देशभर के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान करीब 2,000 वीवीआईपी पास जारी किए जाएंगे और मेहमानों के बैठने के लिए 13 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ब्लॉकों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *