साइड देने को लेकर दो युवकों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर किया घायल

देवबंद: साइड देने को लेकर दो बाइक सवारों में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बरला निवासी अनिल कुमार देवबंद से बाइक पर वापस लौट रहा था। जब वह गोपाली मार्ग पर पड़ने वाले गांव फतेहपुर के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे बाइक सवार से उसकी साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई।

आरोप है कि बाइक सवार ने उसे रोक लिया तथा अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। आस पास से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उसे बचाया गया। बाद में उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। घटना के बाद मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।