पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, नगदी बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, नगदी बरामद
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई नगदी व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार वादी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र कांताप्रसाद निवासी मौहल्ला छत्ता रामबाग कालोनी कस्बा व थाना गंगोह ने विगत दिवस कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान से अज्ञात चोरों ने उसका आधार कार्ड व 45000 रूपए की नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने धारा-380 में अज्ञात चेारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

कोतवाली प्रभारी के निर्देशन व उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तथा विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर प्रकाश आए आरोपियों उवेश उर्फ उजैफ पुत्र वाजिद निवासी मौहल्ला सरवट थाना सिविपल लाईन्स जनपद मुजफ्फरनगर व रियासत पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम कुम्हारहेड़ा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को गांधी कालोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर मदीना चौक से मौहल्ला सरवट थाना सिविल लाईन्स मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नगदी 30 हजार 800 रूपए, 1 अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक सप्ताह पूर्व अपने साथी शहजाद उर्फ गंजा उर्फ डीआईजी पुत्र सलीम हाल निवासी सुभाष नगर नाला के पास चिड़ियाघर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी कालेज रोड गंगोह से करीब 45 हजार रूपए व एक आधार कार्ड चोरी किया था। आज से करीब 25 दिन पहले अपने तीसरे साथी शहजाद के साथ मिलकर सुभाष चौक देवबंद कपड़े की दुकान से दोपहर के समय 40 हजार रूपए चोरी किए थे। यह 8300 रूपए उसी चोरी के हैं। हम बरामद तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों को धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे