अवंतीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना ने उक्त इलाके की घेराबंदी करना शुरू की। साथ ही सेना आतंकवादियों से समर्पण करने की अपील भी कर रही है

बावजूद इसके आंतकवादी सेना पर फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना आतंकवादियों की इस नापाक हरकत का जवाब दे रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

इससे पहले 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए हैं।

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गया था। वहीं मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे। जिनकी पहचान लश्कर कमांडर नासिर चदरू, जावेद फारूक और आकिब अहमद के रूप में हुई थी।


विडियों समाचार