दुकान का फर्श अचानक छह फीट नीचे धंस जाने से दुकान में बैठे दो व्यक्ति गडढे में गिरे

- अचानक धंसा दुकान का फर्श
देवबंद [24CN]। दुकान का फर्श अचानक छह फीट नीचे धंस जाने से दुकान में बैठे दो व्यक्ति गडढे में जा गिरे और आस पास की दो दुकानो में भी दरारें पड गई। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई और मौके पर भारी भीड जमा हो गई।
नगर के मौहल्ला किला पर स्थित प्राचीन मस्जिद के नीचे दर्जनो दुकाने बनी हुई है इन्ही में से एक दुकान में जावेद की प्रिंस फोटो स्टूडियों के नाम से दुकान है। बुधवार को जावेद की दुकान में सलमान व राशिद साबरी बैठे हुऐ कुछ काम कर रहे थे कि अचानक दुकान का फर्श लगभग 6 फीट नीचे धंस गया और दोनो गडढे में जा गिरे। अचानक हुई जोर की आवाज के कारण क्षेत्र के लोग जावेद की दुकान की और दौड पडे और गडढे से सलमान व राशिद साबरी को बाहर निकाला। जावेद की दुकान का फर्श धंसने से उसके बराबर में स्थित फारिया टूर एंण्ड ट्रेवलस एंव राजीव भटनागर की दुकान की दीवार में भी गहरी दरारे पड गई। अचानक हुई इस घटना से मौहल्ला किला पर अफरातफरी फैल गई और जावेद आदि दुकानदारों ने तत्काल अपना सामान दुकानो से बाहर निकाला। काफी समय तक लोगों में यह डर बना रहा कि कही तीनो दुकाने धाराशायी न हो जाये और इस डर के कारण कुछ लोग इन दुकानो के पास जाने से भी बच रहे थे।
कुंए के उपर बनी हुई है दुकाने
मौहल्ले के लोगों का कहना था कि जिस स्थान पर यह दुकाने बनी हुई है यहंा किसी जमाने में मस्जिद का कुंआ हुआ करता था इस कुएंे को बाद में पाट दिया गया और दुकानें बना दी गई। कुंए के कारण ही जावेद की दुकान का फर्श नीचे धंसा।
उल्लेखनीय है कि मौहल्ला किला पर बहुत से मकान खातियों के उपर बने हुए है और मकान धंसने की कई घटनाऐं पहले भी हो चुकी है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कभी इसकी जांच नही कराई गई और मकान तो अलग बात है इस मौहल्ले में कई कम्पनीयों के मोबाईल टावर भी खडे है जो किसी भी समय बडी घटना का कारण बन सकतें है।