मिल में गन्ना डालने आए किसानों में मारपीट, दो घायल

सहारनपुर [24CN] । दयाशुगर मिल में गन्ना डालने को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर संघर्ष में एक पक्ष के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा पीडि़त पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाना गागलहेड़ी में तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर हाइवे स्थित दया शुगर मिल में गन्ना डालने के लिए आए किसान टोकन के आधार पर नम्बर आगे पीछे होने को लेकर गालीगलौच हो गई जिसमें एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मारपीट की। बताया जाता है कि गांव चौरा के सूचित यादव व प्रदीप यादव गन्ना डालने चीनी मिल में आए थे तभी हसनपुर भलस्वा के दर्जनों लोगों ने गालीगलौच करते हुए उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले दर्जनों लोग फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली थाने में लाकर खड़ी कर दी। पीडि़त सूचित व प्रदीप ने थाना गागलहेड़ी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


विडियों समाचार