पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, अवैध चरस व बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, अवैध चरस व बाइक बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर।

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार व उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 2 शातिर नशा तस्करों संदीप पुत्र शोभाराम व मानसिंह पुत्र रसपाल निवासीगण नंगली थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा को हथिनीकुंड चौकी बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस एक मोटरसाइकिल संख्या एचआर-71सी-5309 बरामद कर ली। दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम अधिक पैसा कमाने के लालच में विकास नगर से चरस खरीदकर लाते हैं तथा आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। बरामद चरस को आज हम बेचने जा रहे थे तभी हमें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20/60 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार