शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एण्ड आन्तरप्रनियोरशिप द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ शनिवार को बडी धूम-धाम से किया गया। कांफ्रेंस की शुरूआत परम्परागत तरीके से की गयी। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वदंना एवं कुलगीत गाया गया। इसके पश्चात् विभाग के अध्यक्ष डा0 अभिमन्यु उपाध्याय ने अपने स्वागत भाषण में सभी महानुभवों का स्वागत किया। सभी अतिथियों एवं आमंत्रित वक्ताओं का पवित्र तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया।
उपस्थित जनसमूह को महामण्डलेश्वर मार्तण्डपुरी जी ने सम्बोधित करतें हुए अपने विचार प्रकट कियें। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) डी0 के0 कौशिक ने विभाग को बधाई देतें हुए कहा कि इस तरह के शोध आधरित कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
कांफ्रेंस का विषय स्ट्रेटजीस फार रिशेपिंग बिजनेस एण्ड इकोनामी इनवेटिंग एण्ड प्रीडिक्टिंग मैनेजमेंट प्रैक्टिसिस था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूकडी से आये हुए प्रो0 (डा0) रजत अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि आधुनिक युग में व्यापार करने का ढंग एवं तरीका पूर्ण रूप से बदल गया है। उनके भाषण को सभी उपस्थित जनसमूह ने बडी उत्सुकता से सुना।
इसके पश्चात् युनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी साइंसिज से आयें हुए प्रो0 (डा0) विनय कण्डपाल ने बैकिंग सेक्टर एवं फाईनेनशियल सेक्टर पर वक्तव्य दिया। इसके पश्चात् जी0 एल0 ए0 युनिवर्सिटी मथुरा से आये हुए प्रो0 (डा0) विकास त्रिपाठी ने अपना वक्तव्य मार्केटिंग स्टेªटजी पर रखा। उनका प्रमुख विषय था कि ग्राहक को कैसे आकर्षित किया जायें। उन्होनें बडे ही रोचक अंदाज में कुछ वीडियों के माध्यम से अपनी बात को रखा। विद्यार्थियों ने उनकी बात को बडें उत्साह के साथ सुना और आपस में विचार विमर्श किया। कांफ्रेंस के दूसरे दिन भी अन्य आमत्रिंत वक्ता वक्ता आयेंगे और सत्र को सम्बोधित करेंगें।
यह भी पढ़े >> मेडिकल कैंप में 181 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क औषिधियां वितरित की गयी