देवबंद में हुई भाजपा नेता की हत्या का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

देवबंद में हुई भाजपा नेता की हत्या का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

देवबंद/सहारनपुर [डॉ शिबली इकबाल] : देवबंद पुलिस ने भाजपा नेता धारा सिंह के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ह्त्या का कारण आपसी रंजीश रहा।

कोतवाली देवबंद प्रभारी आंनद देव मिश्र, क्राईम ब्रांच प्रभारी सुधीर उज्ज्वल, सर्विस लांस प्रभारी  मुबारिक हसन रिजवी एवं अभिसूचना विंग प्रभारी जर्रार हुसैन की संयुक्त टीम ने भाजपा नेता धारा सिह के हत्या में शामिल दो सगे भाइयों कंवरपाल सिह एवं रविन्द्र सिह पुत्रगण सत्यपाल को गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा करते हुए एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्यारोपी दोनों भाई जिला मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा के रहने वाले हैं। मृतक धारा सिह गन्नामिल में गन्ने की ढुलाई की ठेकेदारी से जुड़ा हुआ था, जबकि आरोपी भी इसी धंधे से जुड़े हुए थे।

आरोपियों का कहना है कि मृतक ने हमारा गन्ना ढुलाई का ढेंका निरस्त करा दिया था, जिससे दोनो में आपसी रंजिश चल रही थी इसी के चलते आरोपियों ने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कारतूस व एक पल्सर बाईक बरामंद की है। खुलासे के दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी. एसपी देहात विधा सागर मिश्र भी मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार