छेडख़ानी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, भेजे जेल

छेडख़ानी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, भेजे जेल
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने छेडख़ानी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बेहट कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी की लिखित तहरीर पर आरोपियों द्वारा वादी की नाबालिग लड़की के साथ छेडख़ानी करने के सम्बंध में बेहट कोतवाली में धारा-354ए आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गंदेवड़ तिराहे से दो आरोपियों साबिर पुत्र इनाम व समरयाब पुत्र सादा निवासी गांव आलमपुर अमादपुर थाना मिर्जापुर को दबोचकर उनके कब्जे से बिना कागजात की स्विफ्ट कार संख्या एचआर-58यू-5835 बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia