CM Yogi को किया ट्वीट और सुरक्षित आए घर, हिंसा में जला माल तो लगा डर, छात्र ने सुनाई आपबीती
आगरा। पिछले कई दिनों से मणिपुर सुलग रहा था, हमारे हास्टल के पीछे एक पहाड़ और माल में दंगाइयों ने आग लगा दी थी। कुछ अधिकारियों के साथ मारपीट और हिंसा हुई, जिससे हम सभी सहम गए थे। हालांकि हास्टल में होने के कारण सुरक्षित थे लेकिन परिवार और हम सभी में डर का माहौल था। बचने के लिए हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई तो सरकार तुरंत हरकत में आई और हमें वहां से सुरक्षित निकाला। परिवार के बीच जाकर अब राहत महसूस कर रहे हैं यह कहना है मणिपुर से लौटे ट्रिपल आईटी के छात्र उमेश कुमार का।
मणिपुर में कर रहे हैं इंजीनियरिंग
खेरागढ़, कागरौल के रहने वाले उमेश कुमार मणिपुर ट्रिपल आईटी में बीटेक फर्स्ट ईयर सेकंड सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वह छह महीने पहले मणिपुर गए थे। तीन और चार मई से वहां के हालात बिगड़ने की शुरुआत हुई थी। हम हास्टल में थे और कालेज में आरपीएफ के साथ सुरक्षा बल तैनात थे इसलिए हम सुरक्षित थे। मैस में खाने-पीने का पर्याप्त स्टाक था। इंटरनेट सेवाएं बंद थी लेकिन फोन चल रहे थे। शिक्षकों से हमें वहां के हालातों का निरंतर अपडेट मिल रहा था। इसलिए हम ज्यादा चिंता ग्रस्त नहीं थे।
दंगाइयों ने माल को लगा दी आग
5 मई को जब दंगाइयों ने हमारे हास्टल के पीछे एक पहाड़ और एक माल को आग के हवाले कर दिया और कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ हिंसा की तो हम भी सहम गए। स्वजन को बताया तो वह भी दहशत में आ गए। इसके बाद हम सभी स्टूडेंट में अपने-अपने राज्यों की सरकारों से हमें बाहर निकालने की गुहार लगाई।
सीएम को किया ट्वीट
दो दिन पहले योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था। जिसके बाद अधिकारियों ने हमसे संपर्क कर हमें बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। हमें बस से हास्टल से एयरपोर्ट तक लाया गया, वहां से फ्लाइट से दिल्ली आए, एयरपोर्ट से हम सभी को दिल्ली स्थित यूपी भवन ले जाया गया, वहां डिनर के बाद हम सभी को अलग-अलग कार से घरों के लिए भिजवाया गया। परिवार के पास आकर हम बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और परिवार ने भी राहत की सांस ली है।
500 विधार्थी थे हास्टल में
उन्होंने बताया कि फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर के हास्टल में करीब 500 विधार्थी थे, जो अलग अलग राज्यों से थे। अब हमारी जान बच गई है, लेकिन पढ़ाई की चिंता सता रही है हालांकि शिक्षकों ने आनलाइन टीचिंग के साथ सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा आनलाइन कराने के लिए आश्वासन दिया है, उसके बाद एंड सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में आफलाइन कराने की बात कही जा रही है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब वहां के हालात सामान्य हो जाएंगे।