बागपत: वाल्व बंद करने से खराब हुआ था टरबाइन, एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान, प्रकरण की जांच शुरू
बागपत में रमाला सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल का टरबाइन में खराब होने जांच शुरू हो गई है। उत्तम ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रोजेक्ट हरनाम सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने टरबाइन पर लगे कूलर की वॉल्व बंद कर दिया, इससे बैरिंग में तेल जाना बंद हो गया और कुछ ही घंटे में बैरिंग जाम हो गए। आर्थिक नुकसान के अलावा किसानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
रमाला चीनी मिल में 27 मेगावाट का प्लांट लगाया। टरबाइन में खराबी आने के कारण कई दिन तक मिल का संचालन बाधित रहा। रविवार से टरबाइन का संचालन शुरू हो गया है। उत्तम ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रोजेक्ट हरनाम सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को चार घंटे के लिए टरबाइन सही काम कर रहा था।
बैरिंग जाम होने से एक करोड़ का नुकसान
रमाला। टरबाइन का बैरिंग जाम होने से 80 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच के नुकसान का अनुमान है। ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाने पड़े और कई दिन लगे।
मिल का संचालन बाधित होने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इंडेंट नहीं काटा गया। नाराज किसानों ने पंचायत बुलाई। टरबाइन ठीक होने पर 17 नवंबर को होने वाली महापंचायत बाद में टाल दी।
योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण
सहकारी क्षेत्र की रमाला चीनी मिल का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार नवंबर को किया। मिल में 27 मेगावाट का प्लांट लगाया, इससे 20 मेगावाट बिजली ऊर्जा निगम को दी जानी है और सात मेगावाट बिजली से चीनी मिल का संचालन होगा।