हिंदू साम्राज्य दिवस पर किया छत्रपति शिवाजी को नमन
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सभी शाखाओं में हिंदू साम्राज्य का 348वां हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में महानगर की 15 नगर इकाइयों की 61 शाखाओं में ध्वज प्रणाम, अमृत वचन व गीत के उपरांत छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के राजकार्यों, युद्ध नीतियों और निडरता के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह चारों तरफ फैले हुए मुगलकाल के समय में उन्होंने राजपाठ संभाला और हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर हिंदुओं में गौरव व सम्मान की भावना का संचार किया।
वक्ताओं का कहना था कि सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कर हिंदू राष्ट्र के लिए जो प्रयास चले थे वे बार-बार विफल हो रहे थे। इनके संरक्षण के लिए अनेक राज्यों के शासकों का संघर्ष जारी था। साथ ही संतों द्वारा भी समाज में एकता लाने के प्रयास किए जा रहे थे। कुछ तत्कालिक तौर पर सफल भी हुए और कुछ विफल। किंतु जो सफलता समाज को मिलनी चाहिए थी वह कहीं दिखाई नहीं दे रही थी। वह इन सब प्रयोगों एवं प्रयासों की अंतिम परिणति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक है। उनका कहना था कि यह विजय केवल शिवाजी महाराज की विजय नहीं थी अपितु हिंदू राष्ट्र के लिए संघर्ष करने वालों की शत्रुओं पर विजय थी। इससे हिंदुओं के मन विश्वास के भाव का निर्माण हुआ।
कार्यक्रमों विभाग संघ चालक राकेश वीर, आनंद तायल, योगेंद्र शर्मा, जगदानंद शर्मा, रमेश जैन, आदर्शवीर, नलनीश नारंग, आदित्य, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, विपिन, राजेंद्र अरोरा, दिलीप चुग, अशोक बंसल, आनंद मेहता, रजत जैन, अरिहंत जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।