सेवा भावना से करें रोगियों का उपचार: डा. सुमन

सेवा भावना से करें रोगियों का उपचार: डा. सुमन
  • सहारनपुर में नर्सिंग संवर्ग की जिलाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी का सम्मान करते चिकित्सा अधिकारी।

सहारनपुर। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. रतनपाल सिंह सुमन ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे राज्य के विकास व जनहित के कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ रोगियों की सेवा भावना से उपचार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

प्रमुख अधीक्षक डा. सुमन जिला चिकित्सालय के सभागार में जिला नर्सिंग संवर्ग संघ की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असहाय रोगियों की नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय यादव ने कहा कि कोई भी संगठन व्यक्ति स्वार्थ अथवा प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं होता है बल्कि संगठन सामूहिक हित के लिए सर्वोपरि होता है। उन्होंने सभी उपचारिकाओं से सेवा भावना से उपचार करने का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें जो जनपदीय दायित्व दिया गया है वह उसे सभी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेगी। शपथ ग्रहण समारोह को मंडलीय सचिव डा. ए. के. चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक, चिकित्सा अधीक्षक डा. शेखर यादव, डा. प्रवीण कुमार, डा. संजय यादव, डा. ए. के. चौधरी, मंडलीय सचिव सुनील डोभाल, विक्रांत तिवारी, संगीता अग्रवाल ने मंचासीन अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।

समारोह का संचालन शशिकुमार सैनी ने किया। इस दौरान रेखा रानी, संतोष सिलवानी, सुदेश कुमारी, सविता गोस्वामी, मंजू रानी, सीता रानी, ज्ञानो लुईस, सीमा, मीना देवी, ममता सक्सेना, अनुज चौधरी, रूचि चौधरी, ज्ञानो रिचर्ड, अनिरूद्ध नायर, आरती, नीलम, जीनत, रोनिका सिंह आदि मौजूद रही।


विडियों समाचार