आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु होगा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2023-24 में आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु बालक/बालिकाओं के लिए केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 06 अपै्रल से 20 अपै्रल 2023 तक स्पोर्टस स्टेडियम सहारनपुर में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जिसमें जिम्नॉस्टिक व तैराकी में 12 वर्ष एवं अन्य खेलों में 15 वर्ष तक आयु के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे, प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की आयु 01 अपै्रल 2023 को 12 वर्ष व 15 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें जिन्मॉस्टिक, तैराकी अण्डर 12, कुश्ती, हॉकी, वॉलीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल अण्डर 15 आयुवर्ग के खिलाडी भाग लेंगे।

क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में जिन्मॉस्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 13 मार्च एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 15 मार्च को होगा। बालिका वर्ग में जिन्मॉस्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीवाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 14 मार्च एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 16 मार्च को होगा। बालक वर्ग में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो एवं हैण्डबाल के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 17 मार्च को तथा मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 19 मार्च को होगा। बालिका वर्ग में कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स एवं हैण्डबाल के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 18 मार्च को एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 20 मार्च को होगा।

श्री अनिमेष स्कसेना ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित हो चयन ट्रायल में लाना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश चयन ट्रायल के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता-पिता द्वारा जन्मतिथि के संबंध में नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बिना आयु प्रमाण-पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

चयन ट्रायल मंे भाग लेने हेतु किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय में 10 रूपये देकर फार्म प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर चयन ट्रायल हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय से उपस्थित होकर आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा करते हुये ट्रायल्स में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रवेश संबंधित आवेदन फार्म खेल विभाग की वेबसाइट upsports.gov.in/sportsdirectorate  पर भी उपलब्ध है।


विडियों समाचार