हरियाणा के हांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा भिड़ी क्रूजर और बाइक, पांच की मौत

हरियाणा के हांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा भिड़ी क्रूजर और बाइक, पांच की मौत

हांसी। हरियाणा राज्य के हांसी में रामपुरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सांझा चूल्हा होटल के पास एक क्रूजर गाड़ी और बाइक खड़े हुए ट्रक में जा भिड़ी है। जोरदार टक्कर होने से क्रूजर व बाइक ट्रक के नीचे जा घुसीं। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक खरकड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्रूजर गाड़ी एक कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी।

खबर अपडेट की जा रही है…


विडियों समाचार