विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारियों ने जीएसटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में जीएसटी कमिश्नर से मिलने जाते व्यापारी प्रतिनिधि
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर जीएसटी आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 1 धीरेन्द्र प्रताप को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिला अध्यक्ष जयवीर राणा व महानगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि जीएसटी प्रणाली की जटिलताओं से व्यापारी दुखी है। जीएसटी प्रणाली सरल होनी चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय सरलीकरण कमेटी में व्यापारियों को भी जोड़े जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापारी लगातार जीएसटी को बढ़ा रहा है फिर भी उसे चोर की तरह देखा जा रहा है। व्यापारियों के उद्योग व प्रतिष्ठानों के बाहर जीएसटी का पहरा बैठा दिया गया है व्यापारी को सम्मान मिलना चाहिए। महानगर अध्यक्ष मुकुन्द मनोहर गोयल ने कहा कि जब प्रदेश में ई वे बिल व्यवस्था लागू है, तो सचल दल समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सचल दल अधिकारी मात्र अपना टारगेट पूरा करने के लिए व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं, उनकी गाड़ी कई दिन तक डिनेट कर दी जाती है जिससे व्यापारी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील काम्बोज, जिला कोषाध्यक्ष अमित मदान, नगर महामंत्री अजय शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मदनूकी, युवा जिला अध्यक्ष जोली प्रजापति, राजू प्रजापति, महानगर कोषाध्यक्ष साहिल गाबा, युवा नगर अध्यक्ष अंकित जैन, नगर उपाध्यक्ष संजय मोहन गुप्ता, गौरव कर्णवाल, राहुल आत्रे, हर्ष शर्मा, सक्षम अरोड़ा, अतुल शर्मा, प्रवीण, प्रशांत गोयल आदि मौजूद रहे।