सहारनपुर की तीन जूडो खिलाड़ी करेंगी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग

- सहारनपुर में चयनित जूडो खिलाडियों की फाइल फोटो
सहारनपुर। भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में पुणे में आयोजित नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप में जनपद की तीन जूडोकाओं का चयन प्रदेशीय जूडो टीम में किया गया है। जो उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक एवं संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की उक्त प्रतियोगिता आगामी 22 से 25 जनवरी तक बालेवाड़ी खेल गांव, पुणे में महाराष्ट्र जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सहारनपुर की तीन जूडोकाओं शगुन कश्यप, प्रज्ञा वर्मा व वर्तिका मालिया का चयन प्रदेश की जूडो टीम में किया गया है। उन्होंने कहा कि तीनो ही खिलाड़ी पूर्व में नेशनल में प्रदेश व जनपद का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और इस बार तीनो से ही पदक की प्रबल संभावना है। इस अवसर पर जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, अनिल अग्रवाल, पंकज मल्होत्रा, संजय गुप्ता, धीरज जैन, संजीव गुप्ता, विनय जिंदल, दलीप वर्मा, विवेक गर्ग, राजी शर्मा, सुषमा सिंह, रिदम गुप्ता, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।