व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प
- सहारनपुर के देवबंद में संकल्प लेते व्यापारी प्रतिनिधि।
देवबंद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान व्यापारियों ने स्वदेशी सामान का प्रयोग कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
प्रीत विहार कालोनी में आयोजित हुए कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि स्वदेशी सामान को अपने से न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा, बल्कि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में व्यापारियों ने संकल्प लिया कि विदेशी सामान न बेचेंगे न ही प्रयोग करेंगे। केवल स्वदेशी सामान का प्रयोग कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करेंगे। इससे देश का पैसा देश में रहेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
इस दौरान व्यापारियों ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का भी संकल्प लिया। नगर महामंत्री राजेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष् अजय गर्ग, सलीम कुरैशी, मनोज सिंघल एडवोकेट, विजय सिंघल, नीरज जैन, रोबिन अग्रवाल व राशिद कमाल आदि मौजूद रहे।
