चौकी इंचार्ज के अभद्र व्यवहार एवं गलत कार्यशैली के विरोध में एसपी सिटी से मिले व्यापारी

चौकी इंचार्ज के अभद्र व्यवहार एवं गलत कार्यशैली के विरोध में एसपी सिटी से मिले व्यापारी
  • सहारनपुर में एसपी सिटी से मिलने जाते व्यापारी।

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर व्यापारी के चालक से मारपीट करने व अवैध तरीके से चालान काटने पर कड़ा आपत्ति जताई है। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ एवं महामंत्री रवि जुनेजा के नेतृत्व में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारी के ड्राइवर से मारपीट एवं गाड़ी के सभी प्रपत्र मान्य होने के बावजूद 8000 रुपए का चालान काटा गया। उन्होंने चौकी इंचार्ज द्वारा किए गए व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि गाड़ी का लाइसेंस एवं इंश्योरेंस होने के बावजूद भी चालान काट दिया गया। व्यापारियों ने गाड़ी के सभी प्रपत्र भी दिखाए। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में व्यापारियों के खिलाफ ऐसा किसी भी तरह का व्यवहार नहीं किया जाएगा तथा चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता अमित गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद दिग्विजय चौहान, मुकेश गक्खड़, उपाध्यक्ष आशु सेठी, मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा, रविंद्र शर्मा, अनमोल मल्होत्रा, शिवम गुप्ता, प्रेम गुप्ता, यतेंद्र बिंदल, नवीन हरित, पुनीत सचदेवा, सुभाष सैनी, समीर चौधरी, रिंकू बजाज आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे