एनएसएस शिविर के तीसरे दिन छात्रो को अनुशासन का महत्व बताया

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन छात्रो को अनुशासन का महत्व बताया
फोटो एनएसएस प्रतिभागियो को टिप्स देते वक्ता

छात्रो ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

नकुड 4 दिसंबर इंद्रेश। समीपवर्ती ग्राम ककराला में केएलजीएम इंटर कालेज की राष्टरीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओ को अनुशासन मे नागरिक के राष्टर व समाज के प्रति कर्तव्यो के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर शिविर मे भाग ले रहे छात्र छात्राओ ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली । उन्होंने ग्रामीणों को लोकंतत्र के प्रति अपने दायित्वों के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश त्यागी ने कहा कि छात्रों को जंहा अपने नागरिक दायित्वों के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्हे जीवन मे अनुशासन का सजगता से पालन करना चाहिए। प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने कहा कि राष्टरीय सेवा योजन का उददेश्य ही देश के लिये अनुशासित नागरिक बनाना होता है।

ककराला के प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका पारूल वालिया ने कहा कि अध्यापक छात्रो को एक सभ्य व जिम्मेदारी नागरिक बनाने का काम करते है। एनएसएस प्रभारी सलीम मौहम्मद ने बताया कि शिविर मे पचास छात्र छात्राऐ प्रतिभाग कर रहे है। प्रतिदिन स्वयं सेवक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते है। कार्यक्रम में कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, व श्रीमती बीना ने एनएसएस के प्रतिभागियो को विभिन्न विषयों की जानकारी दी। साथ ही नशे से बचने व दुसरो को भी नशे की बुरायी के प्रति जागरूक करने को कहा।


विडियों समाचार