आज खुलेगा दिल्ली के दिल का फैसला, 27 केंद्रों के 13,780 बूथों पर होगी मतगणना
दिल्ली विधानसभा चुनाव में लंबे समय से भागदौड़ कर रहे 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे 27 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने मतगणना से जुड़ी तमाम तैयारियों को सोमवार शाम तक अंतिम रूप दिया।
छह जनवरी को चुनाव की घोषणा के बाद 14 से 21 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चली। इसके बाद से प्रत्याशी छह फरवरी की शाम छह बजे तक प्रचार में जुटे रहे। आठ फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 62.59 रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और अनुमान है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उम्मीद है कि देर शाम तक सभी 70 सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे। सभी ईवीएम को 11 जिलों में बनाए गए 21 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां लगभग 30 हजार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।
आप भी देख सकते हैं लाइव काउंटिंग
चुनाव के नतीजों से जुड़े ताजा रुझान चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर देख सकते हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।