इसरो जाने की पहली परीक्षा आज, आईआईटी कानपुर में 1600 प्रतिभागी होंगे शामिल

इसरो जाने की पहली परीक्षा आज, आईआईटी कानपुर में 1600 प्रतिभागी होंगे शामिल
  • आईआईटी टेककृति की ओपेन स्कूल चैंपियनशिप जीतने पर मिलेगा इसरो जाने का मौका
  • दो चरणों में होगी प्रतियोगिता, आईआईटी में आज परीक्षा देंगे 1600 प्रतिभागी
  • सफल छात्रों को ही दूसरे चरण (22 दिसंबर) में प्रवेश मिलेगा

आईआईटी के टेक्निकल फेस्ट टेककृति में ओपेन स्कूल चैंपियनशिप जीतने वाले छात्रों को इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन) जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए देश भर से पंजीकृत छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को होगी। सफल छात्रों को ही दूसरे चरण (22 दिसंबर) में प्रवेश मिलेगा।

पहले चरण की परीक्षा के लिए देश के 25 शहरों से कुल 8000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। हर शहर में गठित किए गए केंद्र पर प्रतिभागियों को परीक्षा देनी होगी। कानपुर शहर के करीब 1600 प्रतिभागियों की परीक्षा आईआईटी में ही होगी। इवेंट से जुडे़ छात्र अविरल ने बताया कि ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होंगे। जो छात्र ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे सीधे संस्थान आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पहले चरण में 90 मिनट की लिखित परीक्षा होगी।

बता दें कि, आईआईटी के टेक्नोकल्चरल फेस्ट टेककृति में स्कूली बच्चों में तकनीक, ज्ञान की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए पिछले छह सालों से ओपेन स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में देश भर के कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करते हैं।


विडियों समाचार