कार्यशाला में बताए स्वस्थ रहने के गुर
- सहारनपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी को सम्मानित करते सीएमओ डा. संजीव मांगलिक।
सहारनपुर [24CN]। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि सभी व्यक्तियों को शारीरिक श्रम, हमेशा साफ-सफाई, सुरक्षित पानी, कच्चे सामानों का इस्तेमाल, व्यायाम तथा पैदल चलने पर ध्यान देना चाहिए। जोकि स्वस्थ रहने के लिए कारगर उपाय है। सीएमओ डा. मांगलिक एनसीडी मीटिंग हॉल में हमारा गृह-हमारा स्वास्थ्य विषय पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने के लिए लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि की जानी चाहिए।
जिला विधिक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन शैली में आ रहे निरंतर परिवर्तन के कारण ब्लड प्रैशर, मधुमेह जैसी बीमारियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अपर मुख्य चिकित अधिकारी डा. सत्यप्रकाश, डा. नवदीप गुप्ता व डा. संजय यादव ने कार्यशाला में मौजूद कर्मचारियों को तेलयुक्त पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा दिनचर्या बदलने पर विशेष जोर दिया ताकि भविष्य में होने वाली गम्भीर बीमारियों से बचा सके। एनसीडी सैल की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड़ ने कहा कि हेल्थ बिल्कुल वेल्थ के जैसे है। जब तक हम उसे खो नहीं देते तब हमें उसकी कीमत समझ में नहीं आती।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने एनसीडी सैल की नोडल अधिकारी समेत सभी कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट किए। इस दौरान डा. ख्वाजा खयाम, श्रीमती अंशिका, मुदस्सर अली, लोहित भारती, बुशरा अंसारी, चेतन मदान, सूर्यप्रताप, प्रतीक, कविता, पंकज, सल्तनत, दीपा, दीपांशु, शिखा आदि मौजूद रहे।
