पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर, 24 बोतल हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचे गए शराब तस्कर।
नकुड़। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने अतिरिक्त निरीक्षक सिराजुद्दीन, उपनिरीक्षक शिवम चैधरी व उपनिरीक्षक ओमेंद्र मलिक के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों सन्नी पुत्र जसवंत, सुनील पुत्र रामसिंह व अभिषेक पुत्र सेठपाल निवासीगण ग्राम नसरूल्हागढ़ थाना नकुड़ को नसरूल्हागढ़ रोड स्थित सीडीएम हाईस्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।